गाजीपुर। केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री तथा चंदौली लोकसभा के सांसद मा महेन्द्र नाथ पांडेय वृहस्पतिवार देर रात भाजपा के दिवंगत पुर्व जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान के घर पहुंचे, जहाँ उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।प्रभुनाथ चौहान का 17 जनवरी की सुबह आकस्मिक निधन हो गया था।इस निधन से दुखी मा मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने परिजनों से मिलकर कहा कि इस दुख कि घड़ी मे हम आप सबके साथ है।प्रभुनाथ जी ने बहुत बड़ी सामाजिक कमाई कि है अपना बहुत ही प्रिय साथी बताते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग साथ साथ भाजपा और समाज का काम करते थे।इनका निधन स्तब्ध करने वाला है, वो भाजपा और समाज के जिन्दादिल जनप्रिय नेता थे जो अनन्त संभावनाओं से भरे थे।समाज के लिए सदैव समर्पित भाजपा के कर्मठ नेता का उनका असमय जाना अत्यन्त दुखद है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,प्रवीण सिंह,सुनिल सिंह अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद,मनोज सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,अनिल पांडेय,सुरेन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे। इससे पहले चंदौली से चोचकपुर वाया मैनपुर के रास्ते महाराजगंज बाजार मे पहुचने पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे स्थानीय लोगों के द्वारा मा मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर रूद्रा पांडेय,अनिल जायसवाल, कमलेश गुप्ता,रामविलास गुप्ता आदि उपस्थित थे।
