Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विद्युत बिल न जमा करने पर 701 उपभोक्ताओं का कटा आरसी

विद्युत बिल न जमा करने पर 701 उपभोक्ताओं का कटा आरसी

ग़ाज़ीपुर। विद्युत उपकेंद्र नंदगंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल समय से जमा नहीं करने और  भारी बकाये को लेकर एसडीओ कार्यालय नंदगंज द्वारा कुल 701 उपभोक्ताओं पर आरसी जारी की गई है। एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत बिल के एक लाख से ऊपर के कई बकायेदार पड़े है। उन्हें कई बार बकाया बिल को जमा करने को कहा गया लेकिन न तो वह जमा कर रहे थे और न कार्यालय में आकर बिल के बारे में समझना चाह रहे थे बिल की वसूली को लेकर उच्च अधिकारियों के दबाव को लेकर बकाया बिल को जमा करने के लिए उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी काटी गई है। उन्होंने कहा कि शुरू में 233 उपभोक्ता एवं बाद में 468 उपभोक्ताओं के खिलाफ कुल 701 आरसी काटी गई है। इसी क्रम में गत वर्ष 2019 एवं 2020 में काटी गईआरसी को तहसील के माध्यम से वसूली का कार्य चल रहा है। शायद अभी अधिकांश लोग शासन द्वारा बिजली बिल जमा करने में मिलने वाली छूट की आशा में पड़े है। वहीं क्षेत्र के कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि हमारा कनेक्शन कटने तथा मकान आदि बेच देने के बाद भी बिजली बिल हमारे नाम से जोड़कर भेजी जा रही है।  विद्युत विभाग द्वारा धड़पकड़ के भय से लोगों में अपनी बिजली बिल समय से जमा करने में तेजी आई है और लोगो मे दहशत हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

31 मई को मतदान के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, जारी हुआ रवानगी स्थल का नाम

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने …