Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: 15 हजार इनामियां दीनबंधु उपाध्‍याय गिरफ्तार

गाजीपुर: 15 हजार इनामियां दीनबंधु उपाध्‍याय गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में कासिमाबाद पुलिस व थाना बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर अधिनियम के 01 नफर 15 हजार ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । उल्लेखनीय है कि दिनांक 17.01.2023 को थाना कासिमाबाद व थाना बिरनो की संयुक्त पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र , तलाश वांछित/वारण्टी, रोकने जुर्म जरायम क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की मु0अ0सं0 364/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित इनामिया अभियुक्त दीनबन्धु उपाध्याय कुतुबपुर सिक्स लेन ओवर ब्रीज(पुल) के पास मौजूद हैं कहीं जाने की फिराक में हैं इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर मुल्जिम भागने का प्रयास किया परन्तु घेरघार कर पकड़ लिया गया । नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दीनबन्धु उपाध्याय पुत्र स्व0 राम अवतार उपाध्याय निवासी ग्राम सरायमुबारक धर्मपुरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर हालपता वार्ड सं. 04 श्यामपुरम कालोनी थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड बताया। अभियुक्त उपरोक्त वर्ष 2021 से मुकदमा उपरोक्त में बदस्तूर फरार चल रहा था तथा अपनी चल सम्पत्ति यहां से बेचकर काशीपुर उत्तराखण्ड राज्य में जाकर रहने लगा था। जिसे काफी प्रयास के बाद आज दिनांक 17.01.2023 को समय 13.35 बजे कुतुबपुर सिक्स लेन ओवर ब्रीज के पास से गिरफ्तार किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बाद जेल भेज गया।  गिरफ्तार शुदा अभियुक्त:- 1. दीनबन्धु उपाध्याय पुत्र रामअवतार उपाध्याय निवासी ग्राम सरायमुबारक धर्मपुरा थाना कासिमाबाद, गाजीपुर उम्र 25 वर्ष।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …