गाजीपुर। उप मुख्यमंत्री से मिले डॉक्टर संतोष कुमार यादव, जनपद की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचाये इस पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई, साथ ही संतोष यादव ने माननीय उप मुख्यमंत्री जी को जल्द ही गाजीपुर आने का आमंत्रण दिया, माननीय जी ने इसको सहर्ष स्वीकार करते हुए आगामी फरवरी तक कार्यक्रम बनाकर आने का वादा किया, तथा सभी ब्लॉक प्रमुख और पंचायत प्रतिनिधियों को संदेश दिया कि आप सभी लोग खुले और बड़े मन से ग्राम विकास की योजनाओं का लाभ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक निश्चिंत होकर पहुंचाये, इसमें किसी भी तरह का भ्रष्टाचार माफ नहीं किया जाएगा तथा विकास करने वाले जनप्रतिनिधियों को सहयोग और सम्मान दिया जाएगा, उन्होंने विशेष कर आकांक्षी ब्लॉक अपने संपूर्ण विभागों के कार्यों पर ध्यान रखते हुए उसमे सुधार करें l साथ ही सादात ब्लॉक को आकांक्षी ब्लॉक मे पूरे प्रदेश में 6 वाँ स्थान लाने पर इसकी सराहनa किए, तथा कर्मचारियों एवं प्रधानों के साथ अभद्र व्यावहार करने वाले B D O सादात को तत्काल स्थानांतरण करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया l संपूर्ण विकास खंड सादात के प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं कर्मचारियों ने इस पर हर्ष व्यक्त किया तथा नवागत खंड विकास अधिकारी के साथ मिलकर विकास खंड सादात के चौमुखi विकास करने का संकल्प लिया l
