Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / “नया साल नया जोश” कार्यक्रम में बोलें भानूप्रताप सिंह- संगठन को मजबूत करने में जिला पंचायत अध्‍यक्ष का है भगीरथ प्रयास

“नया साल नया जोश” कार्यक्रम में बोलें भानूप्रताप सिंह- संगठन को मजबूत करने में जिला पंचायत अध्‍यक्ष का है भगीरथ प्रयास

गाजीपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं उनके पति पंकज सिंह द्वारा आज बुधवार को कौशिक उपवन,सैदपुर मे नववर्ष अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान मे “नया साल नया जोश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब असहाय निर्धन लोगो मे पड़ रही  कड़ाके कि ठंड मे कम्बल और आगामी मकर संक्रांति  के मद्देनजर खिचड़ी सामग्री का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि कैलैंडर नव वर्ष अवसर पर आयोजित जोश और उत्साह से पुर्ण गरीब कल्याण के विचारार्थ आयोजित यह कार्यक्रम हमारे संगठन का मूल है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह  द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पार्टी संगठन तथा आम जनता के लिए एक बड़ी उपलब्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।पुर्व जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि देश और प्रदेश मे स्थापित भाजपा नेतृत्व सरकार के कार्यों तथा कार्यकर्ताओं के दृढ संकल्पों से आने वाले नगरपालिका, नगर पंचायत के चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी जनपद की सभी सीटो पर परचम लहराएगी।पुर्व विधायक कालीचरन राजभर ने लोकगीत के माध्यम से कार्यकर्ताओं मे संगठन के  प्रति उत्साह भरा।कार्यक्रम मे उपस्थित आगन्तुकों तथा अतिथियों का स्वागत पंकज सिंह चंचल और आभार धन्यवाद जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने जताया।इस अवसर पर गरीब और निर्धन लोगों को समाजसेवी रमाशंकर सिंह,जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,प्रभारी अशोक मिश्रा,लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, सपना सिंह और पंकज सिंह चंचल के कर कमलों से कम्बल तथा खिचडी सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे रामनरेश कुशवाहा, डा मुराहु राजभर, रामराज बनवासी,ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष अवधेश सिंह, अजिताभ राय राहुल, धर्मेंद्र सिंह,लोकसभा विस्तारक रविप्रकाश पांडेय, वृजनन्दन सिंह,पूनम मौर्य,ओमकार मिश्रा,ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,अच्छेलाल गुप्ता,शैलेश राम,सुरेश बिंद,चतुर्भुज चौबे,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, किरन सिंह,नीलम दूबे,पप्पू सिंह,राजन प्रजापति,अजीत सिंह,सुनिता सिह सहित सभी जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष आदि अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।समारोह का संचालन जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …