Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएसएमई उत्‍पादन क्षेत्र व सेवा क्षेत्र में 500 करोड़ का है गाजीपुर का लक्ष्‍य–डीएम

एमएसएमई उत्‍पादन क्षेत्र व सेवा क्षेत्र में 500 करोड़ का है गाजीपुर का लक्ष्‍य–डीएम

गाजीपुर। जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, 2023 प्रस्तावित है, जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 11.01.2023 को इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी बैठक मध्याहन् 12.00 बजे राइफल क्लब, गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हई। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद-गाजीपुर में एम0एस0एम0ई0 उत्पादन क्षेत्र में शासन द्वारा रू0 300 करोड़ निवेश किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष अभी तक 48 निवेशकों द्वारा 226.38 करोड़ प्रदेश सरकार की वेबसाइट निवेश सारथी पर पंजीकरण किया गया है। जिसपर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एम0एस0एम0ई0 उत्पादन क्षेत्र में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य रू0 300 करोड़ के साथ सेवा क्षेत्र को सम्मिलित करके जनपद में 500 करोड़ निवेश कराया जाय। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों क्रमश सहायक आयुक्त, जिला उद्यान अधिकारी, गाजीपुर, दुग्ध विकास अधिकारी, गाजीपुर, जिला मत्स्य अधिकारी, गाजीपुर, परियोजना अधिकारी, नेडा, गाजीपुर, उप निदेषक, कृशि, गाजीपुर/एल्पीडा, अग्रणी जिला प्रबन्धक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, गाजीपुर, जिला अग्नि शमन अधिकारी, गाजीपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गाजीपुर, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड, वाराणसी, जिला विपणन अधिकारी, गाजीपुर, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औशधि प्रशासन, गाजीपुर, अधिशासी अभियंता, विद्युंत वितरण खण्ड प्रथम(नोडल) गाजीपुर को निर्देश दिया गया कि रू0 1.00 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले निवेशकों का एन0ओ0सी0/लाइसेंस हेतु प्राप्त आवेदन पत्र एवं इसके अतिरिक्त आपके संज्ञान में कोई निवेषक आये तो, इसकी सूची तैयार कर मो0नं0 सहित कार्यालयः उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर को दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही उद्यमियों से अपील की गयी कि आपके संज्ञान में जो भी निवेशक हों उनकी भी जानकारी उपायुक्त उद्योग को देने का कश्ट करें। अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम हेतु अपने-अपने विभाग का प्रमुख बिन्दुओं की पी0पी0टी0 दिनांक 16.01.2023 तक तैयार कर उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध करायें, जिससें उद्यमियों को नीतियों एवं प्रोसीजर की जानकारी मौके पर प्राप्त हो सके तथा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि निवेशको की जानकारी प्राप्त करने हेतु उप जिलाधिकारी, सैदपुर/आई0आई0ए0 अघ्यक्ष एवं जहॉ भी निवेश की संभावना हो उनके साथ बैठक कराकर अधिक से अधिक निवेश हेतु निवेश सारथी पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …