Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नया थाना रामपुर माझा में देवकली और मुस्लिमपुर गांव सभा को शामिल किए जाने से गांव के लोग परेशान

नया थाना रामपुर माझा में देवकली और मुस्लिमपुर गांव सभा को शामिल किए जाने से गांव के लोग परेशान

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थाने से देवकली और मुस्लिमपुर गांव सभा को नये थाने रामपुर माझा में कर देने से वहाँ की जनता में नाराजगी है क्‍योंकि नंदगंज थाने से इन गांव सभा की दूरी महज 4 से 5 किमी हैं। जबकि रामपुर माझा की दूरी 10 से 12 किमी है। रात्रि में वहां जाने के लिए कोई साधन भी नही है। ऐसे में किसी भी समस्या के निस्तारण में इन दोनों गांव के लोगों को थाने तक पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने जल्द ही डीएम और एसपी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया है। नये थाने से दस से बारह किमी की दूरी हैं देवकली और मुस्लिमपुर गांव सभा की। रामपुर मांझा नया थाना बनाया गया है। इसमें करीब 40 गांवों को शामिल किया गया है।जिसमें करंडा थाने से 24 ,सैदपुर थाने से 14 और नंदगंज थाने से 2 गांव लिया गया है। नंदगंज थाने के दो गांव मुस्लिमपुर एवं देवकली गांव को नए थाने में शामिल किया गया है। दोनों गांव गाजीपुर – वाराणसी मार्ग पर स्थित हैं। कोई हादसा होने पर पांच मिनट में नंदगंज थाना पहुच जाते है और  पुलिस भी फौरन पहुंच जाती है। नंदगंज थाने की दूरी देवकली से मात्र पांच किमी है। वहीं रामपुर मांझा थाने की दूरी दस से बारह किमी है ।दोनों गांव सभा के नागरिकों को नये थाने पर जाने के लिए कोई साधन भी नही है। उन्हें अपने कार्य के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।दोनों गांव सभा के नागरिकों ने डीएम और एसपी से मांग किया है कि सुविधा को देखते हुवे दोनों गांव सभा को नंदगंज थाने में ही रखा जाय ताकि जनता को सुविधा का लाभ मिल सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …