गाजीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच आज गाजीपुर क्रिकेट अकादमी और युवराज स्पोर्ट्स आकादमी के बीच खेला गया | मैच के आरम्भ में मुख्य अतिथि विख्यात समाज सेवी संजीव सिंह “बॉबी” ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया | आज के मैच में गाजीपुर क्रिकेट आकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर क्रिकेट आकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में अभिषेक कश्यप के 56 गेंद पर 85 रन तथा अंकित के नाबाद 51 रनों की बदौलत 04 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाया | युवराज स्पोर्ट्स आकादमी के तरफ से रमण चौधरी ने सर्वाधिक 2 विशाल यादव एवं लक्चन सेठ ने 1-1 विकेट लिया | 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए युवराज स्पोर्ट्स आकादमी की टीम अनुराग रघुवंशी (49 रन)और मोनू सिंह (46 रन ) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 165 रन ही बना पायी | गाजीपुर क्रिकेट अकादमी के तरफ से महतिम एवं अंकित ने 2-2 विकेट लिया | आज के मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अभिषेक कश्यप को प्लेयर ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया |आज के मैच में करण राय और स्मृति राय ने अंपायर, यशराज ने मैन्युअल स्कोरर तथा संजय यादव ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई | इस अवसर पर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, अजय सर्राफ, रंजन सिंह, समीर राय, संजय यादव, मो० आरिफ, भरत, सकील, ज्ञानचंद तथा खिलाडी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे |
Home / ग़ाज़ीपुर / कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच गाजीपुर क्रिकेट अकादमी ने जीता
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …