Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शहीद विश्‍वनाथ यादव को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि, धूमधाम से मनाया गया विश्‍वनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज रेवतीपुर का वार्षिकोत्‍सव

शहीद विश्‍वनाथ यादव को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि, धूमधाम से मनाया गया विश्‍वनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज रेवतीपुर का वार्षिकोत्‍सव

गाजीपुर। भारत-पाकिस्‍तान युद्ध 1971 में जोधपुर मोर्चे पर शहीद हुए विश्‍वनाथ यादव के शहादत दिवस व शहीद विश्‍वनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज रेवतीपुर के वार्षिक उत्‍सव शहीद विश्‍वनाथ इण्‍टर कालेज रेवतीपुर के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर गणमान्‍य लोगो ने शहीद विश्‍वनाथ के मूर्ति पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर उनके शहादत को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओ ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि शहीद विश्‍वनाथ यादव के शहादत को भुलाया नही जा सकता जिन्‍होने भारत पाकिस्‍तान युद्ध 1971 में राजस्‍थान के जोधपुर मोर्चे पर वीरतापूर्वक लड़ते हुए अपने देश के लिए शहीद हो गये। सबसे आश्‍चर्य की बात यह है कि इनका जन्‍म 4 दिसंबर 1943 को हुआ और यह 4 दिसंबर 1963 को सेना में भर्ती हुए। 4 दिसंबर 1971 में यह देश के लिए शहीद हो गये। बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि मैं ऐसे शहीद के परिवार को सलाम करता हूं जिसने देश के झण्‍डे को झुकने नही दिया। मुहम्‍मदाबाद विधानसभा के विधायक मन्‍नू अंसारी ने कहा कि शहीद विश्‍वनाथ यादव के आज के युवक प्रेरणा लें जिन्‍होने देश के लिए अपने प्राणो को न्‍यौछावर कर दिया। आये हुए अतिथियो को अंगवस्‍त्रम व स्‍मृति चिन्‍ह देकर प्राधानाचार्य टून्‍नू लाल यादव ने स्‍वागत किया। आये हुए अतिथियो के प्रति शहीद विश्‍वनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक अंकित यादव ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बिहार के पूर्व विधायक प्रदीप दूबे, सुनील मुखिया, सपा नेता गोवर्धन यादव, रामधारी यादव, उपेंद्र यादव, मुन्‍ना राय, बिजयनारायण यादव, स्‍वतंत्र यादव, प्रशांत यादव, शिवम यादव, अमर यादव आदि लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …