गाजीपुर। शाह फैज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक क्रिड़ा सप्ताह का समापन हुआ व साथ ही क्रिसमस डे भी मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ईश्वर की अराधना से हुई जिसका संगीत श्याम कुमार शर्मा ने दिया। उसके पश्चात प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्नो द्वारा जिंगल बेल गाने पर बहुत ही मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसका निर्देशन दीपिका वर्मा ने किया। खो-खो में छात्राओ की जूनियर टीम से रेड हाउस व छात्रो की जूनियर टीम से ब्लू हाउस विजेता बना व येलो हाउस उप विजेता बना। कबड्डी में छात्राओ की जूनियर टीम से ब्लू हाउस व छात्रो की जूनियर टीम से येलो हाउस विजेता रहा, तथा येलो हाउस व रेड हाउस क्रमश: उपविजेता रहे। इसी क्रम में सीनियर छात्रो की टीम में खो-खो में येलो हाउस व छात्राओ में ग्रीन हाउस विजेता रहा तथा उपविजेता क्रमश: रेड हाउस रहा। कबड्डी में सीनियर छात्रो के टीम में ब्लू हाउस विजेता एवं छात्राओ के टीम में ग्रीन हाउस विजेता रहा, जबकि रेड हाउस व ब्लू हाउस क्रमश: उपविजेता रहें। इस क्रीड़ा सप्तात में उपरोक्त खेलो के अतिरिक्त बैडमिंटन , कैरम व चेस का भी आयेाजन किया गया। जिसमें अलग-अलग हाउस के छात्र-छात्रा विजेता रहे। विद्यालय की तरफ से सभी विजेता व उपविजेता टीम को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अधमी ने सभी विजेता व उपविजेता टीमो को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन को आर्डिनेटर नेहा कुरैशी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य तस्नीम कौसर, उप प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति उपाध्याय, राजेश सिंह, इकरामुल हक, हनीफ अहमद, आदिल नवाज खान, वसीम अहमद, रश्मि श्रीवास्तव, शालिनी राय तथा अन्य शिक्षकगण विद्यालय के समस्त कर्मचारी व सभी कक्षाओ के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …