गाजीपुर। गाजीपुर गोल्ड कप मण्डल स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे तीन मैच खेले गये । जिसमें पहला मैच अम्बुज हॉकी ऐकेडमी गाजीपुर एंव भुड़कुड़ा के मध्य खेला गया जिसमें अम्बुज हॉकी एकेडमी 06-0 से विजयी रही। दूसरा मैच गाजीपुर ‘‘ए‘‘ एंव गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमे गाजीपुर ‘‘ए‘‘ ने गोरखपुर को 07-01 के मात देकर मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता का तीसरा मैच करमपुर एंव डी0एल0 डब्ल्यू वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें करमपुर ने डी0एल0 डब्ल्यू वाराणसी को 05-04 से मात दी। गाजीपुर गोल्ड कप के पहले मैच में अम्बुज हॉकी एकेडमी गाजीपुर की तरफ से खेलते हुए अवनीश 12 वे मिनट, कृष्ण मोहन 18 वे, रोहन 32 वें, कृष्ण मोहन 34 वे, अब्दुल कादिर ने 38 एवं 39 वे मिनट में गोल दाग कर भुड़कुडा को 06-0 से पराजित किया। दूसरा मैच गाजीपुर ‘‘ए‘‘ एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गाजीपुर ‘‘ए‘‘ की तरफ से विजेन्द्र 15 वें, राजू 21वे, सफी 26 वे, राजन 28वे, आकिब 32 वे एवं 35 वे, सम्सी ने 39 वें मिनट गोल दागा वही गोरखपुर की तरफ मात्र 01 गोल सूर्या सिंह ने 29 वे मिनट मे किया। तीसरा मैच करमपुर बनाम डी0 एल0 डब्ल्यू वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमे करमपुर की तरफ से अमित यादव 04वे एवं 05वे मिनट, सतीश यादव 21 वे तथा सत्यम यादव ने 27 वे मिनट मे गोल दागा वही डी0 एल0 डब्ल्यू वाराणसी की तरफ से हरिकेश 07 वे , शेखर 13 वें, अमित प्रभाकर 30 वे, एंव चन्दू कुमार ने 35 मिनट में गोल दाग कर दोनो टीमो को बराबरी पर ला दिया। ट्राईवेकर मे करमपुर ने डी0 एल0 डब्ल्यू वाराणसी को 05-04 से हराकर मैच अपने नाम किया। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका सफी, अजय गुप्ता , आशीष एवं बृजेश यादव ने नभाई तथा टेक्निकल टेलब पर मोईन, देश दीपक श्रीवास्त एंव रवि गुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर अरविन्द यादव जिला क्रीडा अधिकारी, ग्यासुद्दीन आजाद, नीरज श्रीवास्तव एडवोकट, नफीस अहमद हॉकी कोच, अब्दुल मजीद, राजेन्द्र यादव, संतोष कुशवाहा,, मो शाहिद, सर्वदेव यादव कुश्ती कोच, मो0 कोनैन, मो0 इलियास, संजीव एवं अन्य खिलाड़ीगण एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …