गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध गोपीनाथ पीजी कॉलेज में इसी सत्र में प्रवेश का अन्तिम मौका है, विभिन्न कोर्सों की रिक्त सीटों पर प्रवेश का अन्तिम मौका है, अगर कोई छात्र प्रवेश लेना चाहता है तो वह इसी सत्र में दस दिनों के अन्दर कालेज से फार्म प्राप्त कर सीधे प्रवेश ले सकता है। यह जानकारी देते हुए गोपीनाथ पीजी कॉलेज की प्राचार्य डाक्टर सुधा त्रिपाठी ने बताया कि सभी कक्षाओं में रिक्त सीटों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया अन्तिम दौर में है। परीक्षा फार्म भी आनलाईन हो रहा है। गोपीनाथ पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम, एम.काम, एमए, एमएससी आदि में प्रवेश लिया जा सकता है। जिन छात्र छात्राओं को किसी भी कोर्स में प्रवेश लेना हो वह गोपीनाथ पीजी कॉलेज, देवली से बीए, बीएससी, बीकॉम, एम.काम, बीबीए के अतिरिक्त ग्यारह विषयों (अर्थशास्त्र, उर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, राजनीति शास्त्र, संस्कृत, मध्य इतिहास) से एमए व पांच विषयों से एमएससी (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान) में प्रवेश ले सकता है। गोपीनाथ पीजी कालेज में छात्राओं के लिए वाहन सुविधा (कालेज बस) भी उपलब्ध है। साथ ही हरे-भरे कालेज परिसर में वाई-फाई व कैंटीन, लाइब्रेरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ पीजी कालेज के बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम की रिक्त सीटों पर 10 दिनों के अंदर लें प्रवेश
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …