Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पटरी का निर्माण न होने से हो रही है दुर्घटनाएं

पटरी का निर्माण न होने से हो रही है दुर्घटनाएं

गाजीपुर। तहसील मुहम्मदाबाद की मुख्य सड़क अपने विकास की बाट जोह रहा है। विगत माह मुहम्मदाबाद रजिस्ट्री ऑफिस से सलेमपुर तक मुख्य मार्ग पर सीसी रोड के निर्माण का कार्य कराया गया था किंतु रोड के बन जाने के कारण पटरियों पर दोनोँ तरफ गड्ढों का रूप ले लिया है जिस कारण आये दिन राहगीर, ऑटो रिक्शा और स्कूली बच्चे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. बताते चलें कि तहसील मुख्यालय के आस पास की सड़क की स्थिति तो और भी भयावह है. जहाँ पर रजिस्ट्री ऑफिस, मुंसफी कोर्ट, ट्रॉमा सेंटर, एल आई सी ऑफिस, महिला अस्पताल, तहसील भवन, और सदर रोड की ओर जाने वाले एप्रोच मार्ग की स्तिथि ऐसी है कि आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। कार्य के पूर्ण हुए लगभग एक माह हो चुके हैं परन्तु महिला अस्पताल के सामने मलबे का ढेर आज तक वहीं पड़ा हुआ है। अप्रोच के काम को अधूरा होने के कारण नगरवासियों, फरियादियों,राहगीरों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्‍या की आशंका

गाजीपुर! थाना शादियाबाद क्षेत्र के गांव निवासी शंभू सिंह (60 )वर्ष का शव सोमवार सुबह …