गाजीपुर। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज शाखा गाजीपुर की बैठक भारद्वाज भवन लंका पर, महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी नेसार साहब के अध्यक्षता में दिनांक 27/11/ 2022,दिन रविवार को संपन्न हुई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि बड़े क्षोभ का विषय है भारत की केंद्र सरकार ने दलित मुसलमान और दलित ईसाई को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल न करने का हलफमाना सुप्रीम कोर्ट में दे दिया है जबकि लंबे समय से हिंदू, सिख, नव बौद्ध, दलित अनुसूचित जाति में शामिल है और उन्हें पूरा पूरा लाभ दिया जा रहा है। आखिर मुस्लिम और ईसाई दलित जातिवाद, छुआछूत,भेदभाव, के शिकार हैं। फिर केंद्र की सरकार मुस्लिम और ईसाई दलित को देश की मुख्यधारा में कैसे लाएगी, जबकि भारत के प्रधानमंत्री पसमांदा मुस्लिम हितैषी होने का राग अलाप रहे हैं। बैठक को संबोधित करते हुए दूसरे वक्ता के रूप में “पसमांदा पहल” पत्रिका के प्रधान संपादक डाक्टर इकबाल अंसारी ने कहा कि जब तक पसमांदा मुस्लिम अपनी व्यापक एकता और जातिवाद से ऊपर उठकर हिंदू दलित और पिछड़ों के साथ नहीं बनाएंगे तथा कंधे से कंधा मिलाकर काम नहीं करेंगे तब तक मुक्ति नहीं होनी है। हमें दलित पिछड़ा एक समान- चाहे हिंदू या मुसलमान” के नारे पर काम करना होगा। बैठक में मुख्य रूप से फैयाज अहमद शाह राधेश्याम केसरी, शहादत हसन मंटो, का. रामअवध राम, शम्स परवेज, महेंद्र राम, जाकिर हुसैन, सलमान सईद, आदिल अंसारी, डाक्टर वसीम अख्तर,नगीना कुशवाहा,मुस्ताक अंसारी, हैदर अली, इसराफिल अंसारी, बदरे आलम, शाहीन आलम,फजलुर इस्लाम(शिबू),भानु राम ,मुमताज अंसारी आदि की उपस्थिति रही।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …