Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आम आदमी पार्टी ने मनाया संविधान दिवस एवं पार्टी स्थापना दिवस

आम आदमी पार्टी ने मनाया संविधान दिवस एवं पार्टी स्थापना दिवस

गाजीपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिला पंचायत सभागार मे संविधान दिवस,  पार्टी स्थापना दिवस मनाया व नगरीय कार्यकरता सम्मेलन किया। इस दौरान जिला प्रभारी रामेश्वरी सोनकर व जिला चुनाव प्रभारी देवकान्त वर्मा ने कहा कि आन्दोलन से बनी आप पार्टी की स्थापना 26 नवंबर आज के दिन हुआ था। संविधान देश के एकता, अखण्डता का सूत्रधार है देश संविधान से ही चलेगा। आप   जिला कोषाध्यक्ष वाजिद खान व जिला महासचिव विवेक राय ने कहा कि अगामी 2022 का नगर निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 का दशा , दिशा तय करेगा । किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सह सचिव नागेंद्र यादव व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साजिद अली शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुन्गेरीलाल के हसीन सपने नही दिखाती है जो कहती है वो करती है दिल्ली , पंजाब राज्य इसका उदाहरण है ।जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद व जिला अध्यक्ष  केशव बिन्द ने कहा कि जनता को लग रहा है कि आप पार्टी उसके सपने को पूरा करेगी जिसके कारण जनता का अपार समर्थन मिल रहा है । जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस है हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा , संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए सभी को एक पौधा यादगार पल बनाने के लिए लगाना चाहिए और दूसरे को ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।इमरान खान व बिहारी लाल सिंह  ने कहा कि आज ही संविधान दिवस है देश की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को विधिवत स्वीकार किया था। इस दौरान जिला प्रभारी श्रीमती रामेश्वरी सोनकर, जिला चुनाव प्रभारी देवकान्त वर्मा, जिला महासचिव विवेक राय, जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सलमान सलमान सईद, जिला उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र मौर्य, दिनेश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साजिद अली शाह, सदर विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बिन्द, राजेश यादव, राजेन्द्र एडवोकेट,  जिला कोषाध्यक्ष वाजिद खान, गोपाल वर्मा, बेचू विश्वकर्मा, उपेंद्र विश्वकर्मा, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव नागेंद्र यादव, चंदन विश्वकर्मा, सदानंद, नागेंद्र सरोज, रतन, रवि, अमरनाथ, अनिल कुमार, मोनू पाण्डेय, अमित पाण्डेय, चानमूनी, बचिया देवी, लीलावती देवी, आंचल देवी, सरोज देवी, आफरीन बानो, राम जी यादव, आशीष, कन्हैया, पूनम, सुमित्रा देवी, छोटे लाल कुशवाहा, भोलानाथ, रविश सिद्दीकी, तेतरी देवी, जीरा देवी आदि उपस्थित थे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केशव प्रसाद बिन्द व जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …