गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में शंतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट 2022 का शुभारम्भ किया गया | प्रतियोगिता का पहला मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर विज़ार्ड और वेदांत क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष संतोष केसरी ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। गाजीपुर विज़ार्ड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर विज़ार्ड ने लकी के धुआंधार बल्लेबाजी (64 गेंद पर नाबाद 80 रन) की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया | वेदांत क्रिकेट अकादमी के तरफ से सुन्दरम दुबे, पवन यादव, राहुल, सलमान एवं यश रघुवंशी ने 1-1 विकेट लिया | 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेदांत क्रिकेट अकादमी 24.2 ओवर में मात्र 160 रन पर सिमट कर रह गयी | वेदांत क्रिकेट अकादमी के तरफ से पवन यदाव (63) और नवीन कुमार (45) रन बना पाए | गाजीपुर विज़ार्ड की तरफ से महतिम यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट तथा शशांक पाण्डेय (3) एवं संदीप चौधरी और गोलू यादव ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में सुमित तिवारी एवं अमन यादव ने अंपायर, राहुल कुमार ने मैन्युअल स्कोरर तथा संजय यादव ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आज शुरू हुए शंतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट 2022 आगामी 02 नवम्बर तक चलेगा | इस टूर्नामेंट के उपरांत लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी | अगले टूर्नामेंट में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत आनेवाले चरों जनपद गाजीपुर, मऊ, बलिया एवं आज़मगढ़ से दो-दो टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी के अतिरिक्त रंजन यादव, अश्वनी राय, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …