गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी समारोह के शुभ अवसर पर दिनांक 21-11-2022 को जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता आयोजन किया गया, जिसमें कुल 08 टीमो ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आकाष कुमार उपजिलाधिकारी गाजीपुर के द्धारा किया गया। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव (सेवानिवृŸ क्रीड़ा अधिकारी), ग्यासूद्वीन अहमद जिला सचिव हॉकी, अमरजीत सिंह जिला सचिव एथलेटिक्स संघ, मोईन खान, सुदामा राम, क0 सहायक, संगीता यादव फुटबाल प्रषिक्षिका ,जैनेन्द्र कुमार एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव ,क्रीड़ा अधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगन्तुओं व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मैच संचालन राकेष कुमार द्वारा किया गया। आज 04 मैच हुआ प्रथम मैंच गोराबाजार बनाम उतरौली जिसमें उतरौली 01-00 से विजयी रही, द्वितीय मैंच कुर्रा बनाम अटवॉ फŸोहपुर जिसमें कुर्रा 06-00 से विजयी रही, तीसरा मैंच नेहरू स्टेडियम बनाम सिकन्दरपुर जिसमें नेहरू स्टेडियम 02-01 से विजयी रही, चौथा मैंच राधिका इण्टर कालेज बनाम एम0एच0 स्कूल जिसमें एम0एच0 04-02 से विजयी रही, जिसका सेमीफाईनल व फाईनल मैंच दिनांक 22-11-2022 को खेला जायेगा।
