Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जिला खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा युवक-युवतियों में पॉपकॉर्न मशीन का किया गया वितरण

जिला खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा युवक-युवतियों में पॉपकॉर्न मशीन का किया गया वितरण

गाजीपुर। आज जनपद में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बी.के. सिंह के द्वारा बेरोजगार युवकों को पॉपकॉर्न मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीके सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए पॉपकॉर्न मशीन का वितरण किया गया है जिस क्रम में आज 10 लोगों को मशीन का वितरण किया गया। उन्होंने आगे भी बताया कि इसमें और भी मशीनें जैसे पत्तल बनाने अथवा अन्य उपकरण उद्योग हेतु लाया जाएगा उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इन कार्यों में रुचि रखता हो पत्राचार द्वारा एवं उसको समय-समय पर समाचार पत्राचार के माध्यम से पत्राचार कराया जाएगा जिसमें समस्त आगे भी सामग्री का वितरण किया जाएगा। लाभार्थियों को मशीन वितरण समारोह के दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ सहायक रवीश दुबे, कमला राम साहनी, राजेश कुमार, चंद्रशेखर यादव, शुभांशु राय,  मदन मोहन सिंह (उत्तर प्रदेश मानवाधिकार उपाध्यक्ष), अजय सिंह, विनय तिवारी एवं साथ में अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी …