Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया विरोध सभा

गाजीपुर: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया विरोध सभा

गाजीपुर। अपनी मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने लालदारवाजा पावर हाउस पर विरोध सभा किया जिसमे जिला संयोजक निर्भय सिंह ने बताया कि बिजली कर्मचारियों,अवर अभियंताओं व अभियंताओं की न्याय संगत समस्याओ का समाधान किए जाने हेतु विरोध सभा किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगमों में शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन की स्वेछाचारित विभाग के सेवा नियमो व श्रम अधिनियमों एवम मानवाधिकारों के कानून के इतर कार्मिकों से कार्य लिए जाने, अव्यवहारिक लक्ष्यो के आधार पर समीक्षा कर बड़े पैमाने पर मनमाने ढंग से उत्पीड़न कर ऊर्जा निगमों में शिखर प्रबंधन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर औद्योगिक शांति को भंग करने के अलोकतांत्रिक प्रयास पर तत्काल रोक लगाई जाए। सह संयोजक अभिषेक राय ने बताया कि सभी बिजली कर्मचारियों एवम अभियंताओं को पूर्व की भांति 9 वर्ष कुल 14 वर्ष एवम कुल 19 वर्ष की सेवा के उपरांत पदोन्नत पद के समयबद्ध वेतमान प्रदान किए जाए। वही सभी बिजली कर्मियों /सेवा निवृत कर्मियों को कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान सहित इलेक्ट्रिसिटी रिफार्म एक्ट 1999 ट्रांसफर स्कीम 2000 एवम 25 जनवरी 2000 को     उ0 प्र0 सरकार एवम विद्युत कर्मचारी सयुक्त संघर्ष समिति के मध्य हुवे समझौते के अनुसार बिजली कर्मियों को मिल रही रियाती बिजली की सुविधा ( एलएमवी-10) पूर्ववत जारी रखी जाय। वही जिला संयोजक निर्भय सिंह कहा की 21 नवंबर 2022 को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति समस्त जनपद पर शाम 3 बजे से 5 बजे तक विरोध सभा होगी एवम 22 नवंबर को समस्त जनपद मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जायेगा वही 28 नवंबर सायं 5 बजे को समस्त जनपदों पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा,एवम 29 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सभी जनपदों पर समस्त विद्युत कर्मचारी व अभियंता अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। विरोध सभा में मुख्य रूप से सहायक अभियंता मिठाईलाल,शेखर सिंह जूनियर इंजीनियर संगठन के जिलाध्यक्ष रोहित खरवार अवर अभियंता पंकज सिंह, नीरज सोनी,अविनाश सिंह,अमित गुप्ता विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह,जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा,जिला मंत्री विजयशंकर राय,विष्णु राय,बिजेंद्र यादव,सलीम अंसारी,प्रवीण पाण्डेय,बृजेश,सुजीत यादव,राघवेंद,विनय पांडेय,महेश त्रिपाठी,शशिकांत मौर्य,रमेश यादव,मनीष राय,अरविंद श्रीवास्तव,अमित सिंह,पीतांबर कुशवाहा,अश्वनी सिंह,अजय विश्वकर्मा,प्रवीण सिंह,भानु सिंह,अनुराग सिंह,सुरेंद्र सिंह,नौशाद,मुन्ना,विनय तिवारी,बरूण राय,मनोहर यादव, आजाद सहित समस्त विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने बताया है कि है कि समाज कल्याण …