Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जिला पंचायत गाजीपुर को दुधारु गाय समझकर लाठी व लोटा लेकर चक्कर काट रहे हैं भाजपा नेता

जिला पंचायत गाजीपुर को दुधारु गाय समझकर लाठी व लोटा लेकर चक्कर काट रहे हैं भाजपा नेता

शिवकुमार  

गाजीपुर। जनपद की सबसे बड़ी विकास की कार्यदायी संस्‍था जिला पंचायत गाजीपुर वर्तमान समय में एक दुधारु गाय की तरह हो गयी है जिसका दूध पाने के लिए दिग्‍गज भाजपाई नेता और जनप्रतिनिधि लाठी व लोटा लेकर चक्‍कर काट रहे हैं। अगर दूध मिला तो ठीक नहीं तो लाठी का भी भय दिखा रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार भाजपा का निर्वाचित जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह अध्‍यक्ष की कुर्सी पर बैठीं हैं। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जब जिला पंचायत अध्‍यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का कब्‍जा हुआ तो उसके कार्यकर्ताओं के खुशी का ठीकाना नही रहा कि अब हम लोगों के क्षेत्र का भी विकास कार्य होगा। हम लोगों के कहने पर अन्‍य कार्य भी होंगे। लेकिन यह खुशी कुछ ही दिन रही अब जिला पंचायत कार्यालय ठेका-पट्टों में बड़ी हिस्‍सेदारी लेने व अपना वर्चस्‍व जमाने के लिए सत्‍ता के बड़े जनप्रतिनिधियों और नेताओं का अखाड़ा बन गया है। अभी हाल में सक्रिय राजनीति में आये जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह व उनके प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल का सिरदर्द बढ़ता जा रहा है। वर्तमान समय में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त का एक लेटर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे अपर मुख्‍य अधिकारी से जिला पंचायत द्र्वारा कराये गये कार्येा की सूची मांगी गयी है। उस पत्र में यह भी दर्शाया गया है कि क्षेत्रीय नागरिकों से विकास कार्यो में अनियमितता की शिकायत मिल रही है। इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि हमारी बात बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त से इस संदर्भ में बात हुई तो उन्‍होने बताया कि इस तरह का मैं लेटर नहीं लिखता हूं। वहीं सांसद प्रतिनिधि अमन सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि जनता को विकास कार्यो की जानकारी देने के लिए यह पत्र लिखा गया है कि क्षेत्र में कितना कार्य हो रहा है। इस संदर्भ में जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने बताया कि जिला पंचायत गाजीपुर की पहली प्राथमिकता है कि विकास का लाभ गाजीपुर के हर जनता को मिले जिससे कि मोदी-योगी का सपना पूरा हो। हमारा यह चैलेंज है कि जिला पंचायत गाजीपुर के द्वारा कराये गये किसी भी कार्य को कोई भी जांच करा सकता है। लेकिन मैं किसी के दवाब में नियम विरुद्ध जाकर ठेका-पट्टा नही दूंगा। जिसको भी काम कराना है वह नियम के अनुसार टेंडर डालकर काम ले सकता है। इसी तरह कुछ जिला पंचायत गाजीपुर के सत्‍ताधारी कुछ अदृश्‍य शक्तियां हैं जो सपा के सदस्‍यों को सह देकर हमेशा सदन को डिस्‍टर्ब करना चाहती हैं। अ‍ब देखना है कि योगी राज में जिला पंचायत गाजीपुर अपने विकास के मकसद में कितना सफल हो पाता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …