Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उद्यान विभाग द्वारा फूलों एवं मसाला की खेती कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सुसुन्डी में लगायी गयी चौपाल

उद्यान विभाग द्वारा फूलों एवं मसाला की खेती कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सुसुन्डी में लगायी गयी चौपाल

गाज़ीपुर। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत फूलों की खेती एवं मसाला की खेती कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सुसुन्डी विकास खण्ड-सदर में उद्यान विभाग गाज़ीपुर और सुसुन्डी किसान उत्पादक संगठन Farmer producer compny pvt ltd सुसुन्डी (F. P. O) द्वारा चौपाल लगाकर सामान्य कृषकों को औद्यानिक कार्यक्रम विशेष कर गेंदा एवं मसाला की खेती वैज्ञानिक विधिक से करने एवं रोगों से बचाव की तकनीकी जानकारी दी गयी। चौपाल कार्यक्रम मे संजय राजभर ( चेयर मैन)  F. P. O सुसुन्डी ने कृषकों को निःशुल्क गेंदा एवं प्याज बीज का वितरण किया। कार्यक्रम में श्री मनोज श्रीवास्तव. प्रभारी उधान विभाग गाज़ीपुर  के द्वारा उद्यान विभाग से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराया एवं कहा कि कृषक उद्यान विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये। उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अपनी आय को दोगुना करने का गुण विस्तार से बताया गया। अन्त में सहायक उद्यान निरीक्षक मज़मुदार हसन ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में लगभग 50 कृषक उपस्थित रहें। साथ मे कृषि विभाग के तरफ़ से किसानो को पराली को सडा कर जैविक खाद बनाने के लिए पुसा डिन्क्म्पोज़र का नि शुल्क वितरण किया गया। कुछ किसानो को चना. मसुरी. सरसो का बीज़ भी कृषि भवन गाज़ीपुर द्वारा नि शुल्क वितरण किया गया। आगे susundi farmer producer के चेयरमैन संजय राजभर ने बताया कि जिन किसानो को लौकी. भिन्डी. खीरा की बीज़ चाहिये वो लोग F. P. O सुसुन्डी कार्यलय पर आकर अपना on line पन्जीकरन करा ले क्यु कि पहले आवो पहले पावो की तर्ज़ पर यह योजना है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …