गाजीपुर। किडजी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया स्कूल के विद्यार्थियों का संपूर्ण शारीरिक चेकअप किया गया जिले के प्रतिष्ठित अस्पताल सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बच्चों का मेडिकल चेकअप किया डॉ अवनीश मिश्रा एमबीबीएस एमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोईज बीडीएस दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शम्स जनरल फिजिशियन डॉक्टर सोनू यादव एवं आंख का नाक के स्पेशलिस्ट के द्वारा जांच की गई तथा हेल्थ कार्ड देकर अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया ।कैंप का उद्घाटन सदर उप जिला अधिकारी श्रीमती प्रतिभा मिश्रा ने फीता काटकर किया उन्होंने स्कूल के बच्चों को चॉकलेट और विटामिन डी सैशे भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि किडजी स्कूल विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर माहौल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और खेलकूद के साथ अध्ययन का एक सुंदर वातावरण उपलब्ध करा रहा है मेरी शुभकामनाएं इस विद्यालय और यहां के विद्यार्थियों के लिए सदैव है। कैंप में विद्यालय की प्रिंसिपल जेनब फातिमा, कोऑर्डिनेटर शिवानी पांडे नेहा मैम, कीर्ति मिश्रा रजदेपुर प्रधान जोगी यादव और सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम का विशेष योगदान रहा।
