गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर एवं राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर के सयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर परिसर में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनी मुख्य रूप से बिगट्री डिक्सन, प्रा0लि0, स्पीरोटेकहेल्थ इस्क्सचेन्जर्स, प्रा0लि0 आदि द्वारा तक्नीशियन, स्पोर्ट स्टाफ, डाटा इंन्ट्री आपरेटर इत्यादि पदों के लिए चयन किया गया। मेले में लगभग 125 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों हेतु कुल 39 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।
