गाजीपुर। प्रधानमंत्री आयुष भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। हास्पिटल के प्रबंध निदेशक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों का हमारे हास्पिटल में पांच लाख रुपये तक का इलाज व ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाता है। उन्होने बताया कि नि:शुल्क ऑपरेशन में ट्यूमर का ऑपरेशन, हार्निया, पथरी, हाइड्रोशील, अपेंडिक्स, बवासीर, दूरबीन विधि से बच्चेदानी ऑपरेशन, प्रोस्टेट ग्रंथी का ऑपरेशन, घुटने का प्रत्यारोपण, जोड़ों के दर्द का आधुनिक इलाज, सर्वाइकल, स्पॉनिडलाइटिस, गर्दन के दर्द का इजाल, फ्रैक्चर, प्लेटिंग, रॉड, एवं प्लास्टर की सुविधा उपलब्ध है। शिवम त्रिपाठी ने बताया कि गोपीनाथ हास्पिटल में आईसीयू, एनआईसीयू, पैथोलॉजी एंड ईसीजी, एक्स-रे एंड अल्ट्रासाउंड, एंबुलेंस सुविधा, इर्मेजेंसी सेवा, और मेडिकल स्टोर उपलब्ध है। उन्होने बताया कि अयुष्मान कार्ड धारक अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8576968080 पर संपर्क करें। इसके अलावा 9118622557, 9119824865 पर संपर्क कर सकते हैं।
