Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: नहर के झाडि़यो में मिला युवक का शव

गाजीपुर: नहर के झाडि़यो में मिला युवक का शव

गाजीपुर। जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पांडेयपुर राधे गांव का 20 वर्षीय युवक ऋषि राजभर का शव चककपिल नहर किनारे झाड़ियों में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला है। सुबह शौच के लिए निकले कुछ युवकों की नजर जब झाड़ियों में पड़ी लाश पर पड़ी , तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। वही मौके पर पहुंची बिरनो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई है।  मृतक की पहचान पांडेयपुर राधे गांव निवासी ऋषि राजभर पुत्र स्वर्गीय महेंद्र राजभर के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार ऋषि गुरुवार दोपहर किसी जरूरी काम से घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। रातभर खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो परिजन थक हारकर सो गए। शुक्रवार सुबह जब उसकी लाश मिलने की सूचना गांव पहुंची , तो पूरे गांव में मातम पसर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषि चार बहनों में इकलौता भाई था। दो बहनों की शादी हो चुकी है , जबकि दो अविवाहित हैं। पिता का देहांत 15 वर्ष पूर्व ही हो गया था। बेटे की मौत ने मां और बहनों को तोड़ कर रख दिया है घर में मातम का आलम है , चीख-पुकार से माहौल गूंज उठा। बिरनो थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है , हादसा या कुछ और लेकिन जिस तरह शव संदिग्ध अवस्था में मिला है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

दिव्य ज्योति जागृती संस्थान ने चलाया quit करो अभियान

गाजीपुर। दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान का शाखा गोरखपुर के माध्यम से लहुरी काशी मैरिज हाल, …