Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ज्‍योति फाउंडेशन ने पेश की इंसानियत की मिसाल, रक्‍तदान कर बचाई महिला की जान

ज्‍योति फाउंडेशन ने पेश की इंसानियत की मिसाल, रक्‍तदान कर बचाई महिला की जान

गाजीपुर। ज्‍योति फाउंडेशन ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए रक्‍तदान कर महिला की जान बचायी। इस संदर्भ में ज्‍योति फाउंडेशन के अध्‍यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारी संस्‍था को सूचना मिली कि सविता कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी कादीपुर पोस्‍ट बासुदेवपुर थाना नोनहरा जो गंभीर रोग से पीडित हैं और उनको तत्‍काल ब्‍लड की आवश्‍यकता है। यह जानकारी मिलते ही हमने अपने संस्‍था के रक्‍तवीरों को बताया और रक्‍तदान कराकर मरीज की जान बचाने में सहयोग किया। अपने स्‍थापना काल से आज तक ज्‍योति फाउंडेशन समाजसेवा और जनता की सेवा में निस्‍वार्थ भाव से लगी हुई जिसकी चर्चा जिले में जोरों पर है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

दिव्य ज्योति जागृती संस्थान ने चलाया quit करो अभियान

गाजीपुर। दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान का शाखा गोरखपुर के माध्यम से लहुरी काशी मैरिज हाल, …