Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल गाजीपुर के इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल का रहा शतप्रतिशत परीक्षाफल

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल गाजीपुर के इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल का रहा शतप्रतिशत परीक्षाफल

गाजीपुर। मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास की जीत! सीबीएसई बारहवीं परीक्षा 2025 के शानदार परिणाम यह साबित करते हुए शहर के बधंवा पीरनगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के सी० बी० एस० ई० बोर्ड 2025 बैच के इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शतप्रतिशत परिणाम दिए। जिसमें श्वेता यादव पुत्री बृजेश सिंह यादव ने सर्वोत्तम 95.6%, शिवम यादव पुत्र श्री रमेश यादव ने 90.4%, कौशिकी श्रीवास्तव पुत्री बद्रीश श्रीवास्तव और सुहानी शिकरवार पुत्री आमरेन्द्र कुमार सिंह दोनों ने 87.4% अंक प्राप्त किए। सी0 बी0 एस0 ई0 बोर्ड 2025 बैच के हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शतप्रतिशत परिणाम दिए। जिसमें प्रतीक सिंह पुत्र श्री पवन कुमार सिंह ने सर्वोत्तम 96.2%, प्रियांशी पुत्री श्री जितेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने 96.00%, और पार्थ राजपुत पुत्र श्री विजय कुमार सिंह ने 95.00% अंक प्राप्त किए। विद्यालय का परिणाम आने के बाद माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में होने वाले बोर्ड की परिक्षा में और भी बेहतर परिणाम देने का प्रयास करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० राजेश कारकून ने छात्रों को बधाई देते हुए आने वाले समय में मेहनत और लगन के साथ अच्छे परिणाम की ओर जागृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही सभी शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारीयों के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। परिक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय के प्रांगण में हर्ष का माहौल रहा एवं विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर का परिणाम रहा शत प्रतिशत एवं कुंवर महासागर प्रशांत ने 94 फीसदी अंक के साथ रहें अव्वल

गाजीपुर। सीबीएसई के 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में लालसा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का …