गाजीपुर। सीबीएसई के 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में लालसा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट एवं सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने बताया कि कुंवर महासागर प्रशांत ने 94 फीसदी अंक के साथ प्रथम, परिधी ने 89 फीसदी अंक के साथ द्वितीय, मृदुल सिंह 87 फीसदी अंक के साथ तृतीय लकी यादव ने 85 फीसदी अंक के साथ चतुर्थ, सौरभ राय 82 फीसदी अंक के साथ पंचम स्थान प्राप्त किये। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अध्यापक गण बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन/प्रबंध निर्देशक ने बच्चों के इस सफलता के श्रेय अध्यापक व अभिभावक महोदय को प्रदान किए एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की । विगत दशकों से लगातार इस वर्ष भी परिणाम शत प्रतिशत रहा।
