गाजीपुर। शाहफैज स्कूल गाजीपुर के छात्र-छात्राओं का सीबीएसई बोर्ड की 12वीं व 10वीं के परीक्षाफल में शानदार प्रदर्शन रहा। 12वीं के छात्र प्रियांशु तिवारी 95.8 प्रतिशत, सानिया जेहिरा 94 प्रतिशत, मानसी पटेल 93.8 प्रतिशत, आराध्या सिंह 93.2 प्रतिशत, सुहानी सहाय 93.2 प्रतिशत, अब्दूसमद 93 प्रतिशत, अजरा राजी 93 प्रतिशत, आईमा राशिद 92.8 प्रतिशत, नेहा कसौधन 92.8 प्रतिशत, शिवांश चतुर्वेदी 91.4 प्रतिशत, आस्था यादव 90.6 प्रतिशत, वैशाली मौर्या 90.2 प्रतिशत, आनंद यादव 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसी क्रम में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में आस्था गुप्ता 97.4 प्रतिशत, अक्शा माहीन 96.4 प्रतिशत, आराध्या यादव 96.4 प्रतिशत, मनीष यादव 96.4 प्रतिशत, शिवेश राय 96.2 प्रतिशत, भाव्या पांडेय 96 प्रतिशत, अर्चिता राय 95.6 प्रतिशत, अरीबा जैनब 95.4 प्रतिशत, भावना सिंह 95 प्रतिशत, शिवा सिंह 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक नदीम अदहमी और मीना अदहमी ने सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
