गाजीपुर। सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें 10वीं की टापर्स से गुन्चा राय 97% आलेख सिंह 96.4% आदित्य उपाध्याय 96.6% वैभवी राय 95.8% और प्रषान्त सिंह यादव 95.6% राजषी प्रताप 94% आर्या मिश्रा 93.4% खदिजा फातिमा 93.4% हर्शित यादव 92.6 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया। जिससे विद्यालय परिवार व छात्रों के परिवार अत्यन्त प्रसन्नचित दिखे। टापर्स गुन्चा राय के पिता का निधन हो गया है निधन के पश्चात गुन्चा राय की माता जी ने अकेले ही इस बच्ची का पोषण किया आज उसकी मेहनत का ही फल है जो आज इस मुकाम पर पहुच पाई है। इस बार सनबीम स्कूल महाराजगंज का 100% रहा । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाई और माला पहनाई और उन्होनें कहा कि बच्चों द्वारा उनके मेहनत और लगन के चलते जिले में विद्यालय व माता-पिता का नाम ऊँचा हुआ उन्होनें ब्लाक इंचार्ज शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने बच्चों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हे प्रोत्साहित किया और अध्यापकों को इस अच्छे परिणाम के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, वाइस चेयरमैन शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीन सिंह व स्मिता सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाए प्रदान किए। इस मौके पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर उपप्रधानाचार्या समस्त को-आर्डिनेटर व विद्यालय के समस्त कर्मचारी ने अत्यन्त प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों की मेहनत व विद्यालय प्रशासन के योगदान को सराहा व विद्यालय परिवार व अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
