गाजीपुर। शनिवार को देर शाम नंदगंज थाना अंतर्गत अतरसुआ गांव के पास फोरलेन पर तेज रफ्तार गलत दिशा से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर को सीधी टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन सड़क पर पलट गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। भीषण टक्कर की वजह से भारी भरकम ट्रेलर भी डिवाइडर पर चढ़कर उलट गया। ईंट और सीमेंट का मलबा चारों ओर फैल गया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और चालकों की सहायता की ।इसके बाद दोनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलते ही नंदगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन बहाल कराया। थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और छानबीन चल रही हैं।
