Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सेवा समर्पण संस्थान की बैठक संपन्न, अब उत्थान फाउंडेशन के छात्रावास में रहेंगे 30 छात्र

सेवा समर्पण संस्थान की बैठक संपन्न, अब उत्थान फाउंडेशन के छात्रावास में रहेंगे 30 छात्र

गाजीपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान गाज़ीपुर शाखा की नए सत्र की प्रथम बैठक संस्था के प्रांतीय पदाधिकारी संजीव गुप्त के प्रतिष्ठान पर वरिष्ठ सदस्य सुधीर भारती जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पिछले वर्ष भर की गतिविधियों की समीक्षा,आय व्यय का अनुमोदन तथा नए वर्ष की योजनाओं पर विचार हुआ। तय हुआ कि उत्थान फाउंडेशन में संचालित अवधबिहारीजी वनवासी छात्रावास में  छात्र संख्या बढ़ाकर इसे 30 किया जाय। यह भी तय हुआ कि त्रैवार्षिक योजना के अन्तर्गत जिले में चलने वाले एकल विद्यालयों की संख्या 6 की जाय। सभी सदस्यों से 1000 की वार्षिक सदस्यता शुल्क 30 मई तक संग्रहित कर प्रान्त को भेज दिया जाय। पर्यावरण रक्षा दिवस,जनजाति गौरव दिवस, कल्याण आश्रम स्थापना दिवस,मकर संक्रांति दिवस को विशेष तैयारी से मनाने का संकल्प लिया गया।सदस्य व सहयोगी संख्या को वर्तमान के 51 से बढ़कर 101 करने का संकल्प लिया गया। संस्था के सभी सदस्यों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से मांग की कि इन आतंकवादियों व उनके आका पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाय कि देश मे आतंकवादी हमला करने की कोई हिमाकत न कर सके।सभी सदस्यों ने चरमपंथी इस्लामिक व अन्य ताकतों से हिन्दू समाज व देश की रक्षा को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये।सामूहिक निर्णय हुआ कि हिन्दू किशोरों को धर्म देश संस्कृति की शिक्षा देने, स्वास्थ्य व युद्ध कौशल का प्रशिक्षण देने,अन्य धर्मावलम्बियों को हिन्दू धर्म की सहिष्णुता से परिचित कराने ,धर्मांतरण रोकने ,जनजाति समाज को आगे बढ़ाने,आपसी जात पात व वैचारिक भेद को मिटाने की सख्त आवश्यकता है।इसके मद्देनजर यह भी निर्णय लिया गया कि सेवा समर्पण संस्थान गाज़ीपुर शाखा द्वारा नगर में बच्चों को धनुर्विद्या सिखाने का केंद्र शुरू किया जाय जिससे हिन्दू समाज भी आत्म रक्षार्थ सबल सक्षम हो।इसकी जिम्मेदारी सुधीर भारती जी व बद्रीश जी ने ली।इस बैठक में संस्था के सचिव जितेंद्र नाथ सिंह जिनकी  मुम्बई के हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट की गई है के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।अंत मे पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख बैठक विसर्जित की गई।इस बैठक में राजन जायसवाल,राकेश जायसवाल,वीरेंद्र चौहान,प्रभाकर त्रिपाठी,उमेश श्रीवास्तव,सुधीर सिंह,अजय सिंह,अभिषेक अग्रवाल,हृदय सिंह,हरिहर वनवासी,रामराज वनवासी ,संजीव गुप्त, बद्रीश व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आशा बहु कमीशन के चक्कर में निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में करवा रही हैं प्रसव

ग़ाज़ीपुर। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि देवकली और करंडा ब्लॉक में कार्यरत अधिकांश …