गाजीपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गाजीपुर ने जनपद के समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि जिनके वाहनों ट्रक, बस, पिकप, जीप, टैक्सी, ई-रिक्शा एवं आटोरिक्शा आदि जिनके फिटनेस फेल हुए है तथा एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो चुका है वे अपने वाहनों के फिटनेस हेतु एक सप्ताह के अन्दर आवेदन कर फिटनेस कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में फिटनेस समाप्त वाहनों को ब्लैक लिस्ट करते हुए पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी जिसके लिए वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
