गाजीपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकास खण्ड सैदपुर के ग्राम पंचायत बेलहरी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी के प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बताया गया और पात्र ग्रामवासियों को विभिन्न योजनाओं (आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास , उज्ज्वला योजना) आदि योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को एमएलसी प्रतिनिधि ने निर्देशित किया,इस अवसर पर अतुल सिंह ,ADO Ag, ADO पंचायत, लेखपाल, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, रवि सिंह,मनोज,अभय सिंह,सुनील आदि उपस्थित रहे।
