गाजीपुर। जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सुभाष पासी के भाई मोती पासी की बहू ने संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गयी। घर के एक कमरे में मृतका पूनम का शव पंखे से लटकता मिला।मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के डिहिया गांव पूर्व विधायक सुभाष पासी के पैतृक आवास का है। इस संदर्भ में पुलिस ने मृतका के पिता के शिकायत पर पूर्व विधायक सुभाष पासी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मोती पासी, मृतका के पति विनीत पासी और सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक सुभाष पासी के भाई मोती पासी के पुत्र विनीत का विवाह वर्ष 2023 में मरदह क्षेत्र के सेवठा गांव की पूनम के साथ हुआ था।दोनों का 11 माह का एक पुत्र भी है।बताया जा रहा है कि मृतका पूनम का अपने पति से एक दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।ऐसे में आज मृतका पूनम का शव घर के एक कमरे में पंखे पर लटकता हुआ मिला।घटना की सूचना मृतका के मायके वालों ने पुलिस को दी।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता जयराम पासी ने आरोप लगाया है कि एक लाख रूपया और मोटर साइकिल दहेज में न देने के चलते दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहें थे जिसके चलते मेरे पुत्री की मौत हो गयी। नंदगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
