गाजीपुर। अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरहीं निवासी हृदय सिंह यादव अपनी पत्नी पार्वती देवी 35 वर्ष के साथ बाइक से नंदगंज जा रहें थे, इसी दौरान सैदपुर के तरफ से आ रही ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी पार्वती देवी ट्रेलर के नीचे आ गयी और उनकी मौत हो गयी। पति हृदय सिंह यादव बाल-बाल बच गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
