गाजीपुर। इण्डियम मेडिकल एसोसिएशन एवं नेशनल मेडिकोज आर्गनाईजेशन गाजीपुर के संयुक्त सौजन्य से नेहरू विद्यापीठ इंटरकालेज में आज रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण का विशाल शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजित इस विशाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर में दर्जनों गाँव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। शिविर में चर्मरोग,हड्डी रोग,नेत्र,कान,गला रोग, फिजियोथैरेपिस्ट,बाल रोग आदि अन्य के नामचीन विशेषज्ञ चिकित्सक जनपद सहित अन्य जगहों से आए थे। इस विशाल शिविर में 1600 से अधिक विभिन्न रोगों के ,महिला,पुरूषों आदि का निःशुल्क परीक्षण और उन्हें दवा वितरित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि आईएमए और एनएमओ का यह संयुक्त पहल काफी सराहनीय है,कहा कि इस तरह के निःशुल्क शिविरों के आयोजनों से गाँव के लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि देश की अधिकतर आबादी गावों में निवास करती है,जहाँ उन्हें इस तरह की बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं वह भी निःशुल्क तरीके उपलब्ध कराना समय की जरूरत है, इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी स्टालों का निरीक्षण करने के साथ ही आए चिकित्सकों से जानकारी भी ली। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से आह्वान किया कि इस शिविर में आकर इसका लाभ उठाए,इस तरह के मानवीय सेवा का भाव सभी को उठाना चाहिए।इस दौरान आयोजकों की ओर से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को बुके और चुंदरी देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सचिदानंद राय, उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार, पूर्व प्रमुख मुकेश राय,सिध्दार्थ राय मोनू ,झल्लन राय , डाक्टर झारखंडे पांडेय , डाक्टर जे एस राय , डाक्टर एके राय , डाक्टर राजेश सिंह,धमेंद्र प्रताप सिंह, डाक्टर के के सिंह, डाक्टर बीडी गुप्ता , डाक्टर रजनी राय डाक्टर राहुल राय ,मुन्ना राय, प्रधानाचार्य संतोष राय आदि मौजूद रहे ।
