गाजीपुर। समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वावधान में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण के द्वारा गलत समाचार समाज में पहुंचने के विरोध में आज अखबार की प्रति जलाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया गया समाजवादी विचारधारा से और समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों से अपील की गई की दैनिक जागरण अखबार के प्रति न खरीदें ना दैनिक जागरण अखबार को पढ़ें। जहां मीडिया चौथे स्तंभ के रूप में है पक्ष विपक्ष सबका समाचार देने का काम करती है वही एक बड़ा हिंदी समाचार जिसको बहुत लोग पढ़ने का काम करते हैं उसके द्वारा गलत समाचार पहुंच कर समाज में भ्रांतियां पड़ोसी जा रही हैं इसके विरोध में हम लोग एक जिम्मेदार अखबार के द्वारा ऐसे कृत्य ना किया जा उसके विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आगे आने का काम किए हैं। इस अवसर पर जंगीपुर विधायक माननीय वीरेंद्र यादव जी पूर्व जिला अध्यक्ष गण श्री राजेश कुशवाहा सुदर्शन यादव श्री रामधारी यादव डॉक्टर नन्हकू यादव प्रदेश सचिव सुशील जायसवाल सूरज राम बागी रविंद्र प्रताप यादव अशोक बिन्द, शिव शंकर यादव सदानंद यादव आत्मा यादव कन्हैयालाल विश्वकर्मा धारा यादव अमित ठाकुर रीना ममता अनीता नीलम छन्नू सग्गू रामाशीष यादव अशोक रितेश संतोष यादव विंध्याचल,
