Breaking News
Home / अपराध / सरसों के तेल से भरा टैंकर सड़क किनारे पलटा, ग्रामीणों ने काटी चांदी

सरसों के तेल से भरा टैंकर सड़क किनारे पलटा, ग्रामीणों ने काटी चांदी

गाजीपुर-वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सोमवार सुबह नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव के पास सरसों के तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ। हालांकि टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की एक खाली पोखरी में बह गया. कुछ ही देर में पोखरी सरसों तेल से लबालब हो गई. जब यह खबर आस-पास के गांवों में पहुंची, तो लोग बाल्टी, डिब्बा, ड्रम और यहां तक कि अपने स्कूटर-बाइक की डिक्की लेकर तेल लेने पहुंच गए। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग देर तक तेल भरते रहे. थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि अब तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और मामले की जांच जारी है. और पुलिस टैंकर के मालिक और चालक की जानकारी जुटा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: गरीब छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए 1 जुलाई से चलेगी कक्षाएं, 7 अप्रैल से आवेदन शुरू

गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि जनपद गाजीपुर में …