गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस रविवार को जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में जिला कार्यालय के मुख्य द्वार पर हवन पूजन कर पार्टी ध्वज फहरा कर मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि राजनैतिक क्षेत्र में भाषण देने का काम बड़ी आसानी से कोई भी कर सकता है। लेकिन आज आप सभी रामनवमी पर्व के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत चाहते है। गाजीपुर में समाजवादी पार्टी का झंडा उतर जाए और भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराना चाहते है तो वह दिन अब दूर नहीं है बस थोड़ा धैर्य और जनता के बीच भाजपा के सिद्धांतों और नितियो के व्यापक प्रसार से ये संभव हो जाएगा। भगवान राम ने रावण के साथ सोने के लंका का भी नाश कर दिया। उसका केवल एक कारण था भगवान श्री राम ने मर्यादा में रहकर सारे काम किए। पार्टी में काम करते समय चिंतन, चरित्र और चेहरा इन तीन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। चिंतन भारत माता को यशस्वी बनाने के लिए, चरित्र जिस राजनैतिक दल में काम करते है। जिसके आप कार्यकर्ता है। ध्यान रहे मेरे चरित्र के कारण ऐसा कोई काम ना हो जिससे पार्टी की छवि खराब हो और चेहरा जिसे सामने वाला देखे तो हमारे आचरण व्यवहार से समझ जाए कि ये भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है। आज जिस पार्टी के झंडे का हवन पूजन कर के मैंने अग्नि के सामने शपथ लिया है। उसके सम्मान के लिए आप सबके साथ जुड़कर काम करूंगा। पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी के मुंबई में स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महापुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने यह कहने का साहस किया था की अंधेरा हटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। उनका यह वाक्य निश्चित रूप से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों करोड़ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से साकार हुआ है। कभी संसद में हमारे दो सीट के कारण उपहास उड़ाने वाली कांग्रेस पार्टी आज अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जिस संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। आज उसी संकल्प “तेरा वैभव अमर रहें मां, हम दिन चार रहें ना रहें” के साथ भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता काम कर रहा है। आने वालें समय में हम सब पुनः गाजीपुर में सातों सीटों पर कमल खिलाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की स्मृतियों को नमन करते कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम सबने बीते लोकसभा चुनाव में अगल-बगल के कई जिलों की अपेक्षा अधिक मत पाएं। हार जीत तो यह चलता रहता है। मगर मुझे पूरा विश्वास है की पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम पुनः गाजीपुर में कमल खिलाकर रहेंगे। भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने सभी का अभिनंदन करते कहा कि आज स्थापना दिवस और रामनवमी के पावन अवसर पर हम संकल्प ले की पार्टी की जो रीति नीति है। उसको जन-जन तक पहुंचाएंगे और गाजीपुर में पुनः पार्टी का परचम लहराकर पार्टी को मजबूत करेंगे। कार्यक्रम को विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, बृजेंद्र राय ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण हुआ और हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, सुरेश बिंद, विष्णु सिंह, साधना राय, लालसा राजभर, किरन सिंह, जिला सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता, रासबिहारी राय, पप्पू चौबे, राजेश चौहान, अविनाश सिंह, शिवम त्रिपाठी आदि अन्य लोग उपस्थित रहें। संचालन जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।
