Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर में बीएससी और एमएससी कृषि की परीक्षाएं हुई सम्पन्न, पकड़े गए दो नकलची

पीजी कालेज गाजीपुर में बीएससी और एमएससी कृषि की परीक्षाएं हुई सम्पन्न, पकड़े गए दो नकलची

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में 03 मार्च 2025 से शुरू हुई बीएससी एवं एमएससी कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 04 अप्रैल 2025 को सकुशल सम्पन्न हो गई हैं। परीक्षा के दौरान कुल दो नकलची पकड़े गए। कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पाली में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम दो बजे से पांच बजे तक संचालित की गईं। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया और महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को सुचारु और नकल-मुक्त बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी गई और किसी भी अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात थीं। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे नकल की कोई संभावना न रहे। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि उनका लक्ष्य पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना था। कृषि की परीक्षाएं 04 अप्रैल 2025 तक चली और अब मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इस परीक्षा में बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 164 पंजीकृत, तीसरे सेमेस्टर में कुल 113 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। वहीं पांचवें सेमेस्टर में कुल 116 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। एमएससी उद्यान विभाग एवं अनुवांशिकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी इसी बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा के अंतिम दिन पांचवे सेमेस्टर के 116 पंजीकृत सभी परीक्षार्थी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

बूथ अध्यक्ष पार्टी का होता रीढ़ की हड्डी- विधायक डा. वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय जंगीपुर में विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के …