Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / माँ कामाख्या मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न, चैत्र नवरात्रि की तयारियां पूरी, 30 मार्च से होगा मेले का शुभारंभ

माँ कामाख्या मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न, चैत्र नवरात्रि की तयारियां पूरी, 30 मार्च से होगा मेले का शुभारंभ

गाजीपुर। माँ कामाख्या मंदिर समिति की बैठक आज अध्यक्ष जन्मेजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिसमे चैत्र नवरात्रि के कार्यक्रम की समस्त तैयारियों पर गहनता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया | इस बैठक में साफ़-सफाई, कूड़ा निस्तारण, सीसीटीवी आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी एकत्र की गयी | समिति के उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नवरात्रि के दौरान शांति-व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी वार्ता की जा चुकी जिसमे उनके द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती किये जाने का आश्वासन दिया गया है जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी | उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण नवरात्रि के दौरान मंदिर पुलिस चौकी में एक अतिरिक्त उपनिरीक्षक की तैनाती की गयी है जिससे कि श्रद्धालुओं और मंदिर परिक्षेत्र के व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके | समिति के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमारी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं एवं नवरात्रि के अवसर पर मंदिर समिति के द्वारा प्रतिदिन दोपहर 01:00 बजे से 03:00 बजे तक भण्डारा का आयोजन किया गया है जिसमें आकर श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे | अध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से भक्तजनों के लिए चटाई व तराई की व्यवस्था की गयी है | उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि श्रद्दालू लाइन में लगकर शांतिपूर्ण वातावरण में माता रानी का दर्शन करें | साथ ही उन्होंने आनेवाले श्रद्धालुओं से अपील की अपने-अपने वाहनों को चिन्हित किये गए स्थानों पर ही खड़ा करें ताकि यातायात निर्बाध तरीके से संचालित रहे| इस बैठक में अध्यक्ष जन्मेजय सिंह के अतिरिक्त उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव/मंत्री सतोष कुमार सिंह ओम प्रकाश सिंह, हेराम सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, आकाश राज महंत जी, बबुआ पंडित, पप्पू पंडित जी, अनिल कुमार सिंह राजू पंडित जी सहित समस्त पदाधिकारी व मंदिर के समस्त पुजारीगण उपस्थित थे|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …