गाजीपुर। देवकली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम नैसारा के पास गांगी नदी पुल के दोनों तरफ के संपर्क मार्ग की हालत खस्ताहाल हो गयी है। सपा की सरकार में बने इस पुल से जुड़ने वाली सड़क की अब तक मरम्मत और पिचिंग नहीं हुई।जिससे लोगों को आवागमन करने में मुसीबत का सामना करना पड़ा है। लोगो को ऊबड़-खाबड़ रास्ते से जाना पड़ रहा है। गांव के लोगो ने बताया कि करीब एक दशक पहले जनता की मांग और आवयश्कता को देखते हुए सरकार ने इस पुल का निर्माण कराया था लेकिन संपर्क मार्ग को अधूरा छोड़ दिया गया।इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से किया गया तो केवल मिट्टी और ईंट डालकर अस्थायी समाधान किया गया लेकिन पक्की सड़क नहीं बनी।पुल से सटकर दोनों तरफ की सड़क जर्जर है और उसके आगे की सड़कें तो पक्की हो चुकी हैं। जिसकी वजह से नैसारा और गरथौली गांव के निवासियों सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता ने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द संपर्क मार्ग की मरम्मत और पिचिंग कराने की मांग की है ताकि आवागमन करने में आसानी हो सके।
