Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नैसारा के समीप गांगी नदी पर बने पुल के संपर्क मार्ग जर्जर होने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

नैसारा के समीप गांगी नदी पर बने पुल के संपर्क मार्ग जर्जर होने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

गाजीपुर। देवकली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम नैसारा के पास गांगी नदी पुल के दोनों तरफ के संपर्क मार्ग की हालत खस्ताहाल हो गयी है। सपा की सरकार में बने इस पुल से जुड़ने वाली सड़क की अब तक मरम्मत और पिचिंग नहीं हुई।जिससे लोगों को आवागमन करने में मुसीबत का सामना करना पड़ा है। लोगो को ऊबड़-खाबड़ रास्ते से जाना पड़ रहा है। गांव के लोगो ने बताया कि करीब एक दशक पहले जनता की मांग और आवयश्कता को  देखते हुए सरकार ने इस पुल का निर्माण कराया था लेकिन संपर्क मार्ग को अधूरा छोड़ दिया गया।इसकी शिकायत  संबंधित अधिकारियों से किया गया तो केवल मिट्टी और ईंट डालकर अस्थायी समाधान किया गया लेकिन पक्की सड़क नहीं बनी।पुल से सटकर दोनों तरफ की सड़क जर्जर है और उसके आगे की सड़कें तो पक्की हो चुकी हैं। जिसकी वजह से नैसारा और गरथौली गांव के निवासियों सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता ने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द संपर्क मार्ग की मरम्मत और पिचिंग कराने की मांग की है ताकि आवागमन करने में आसानी हो सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सिद्धेश्वर नाथ शिवालय रामसिंहपुर में स्वामी भवानी नंदन यति ने किया गणेश और हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

गाजीपुर। जखनिया क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव स्थित 74 वर्ष पुराने सिद्धेश्वर नाथ शिवालय का जिर्णोद्धार …