Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में टीचरों की है आवश्यकता, इंटरव्यूह 30 मार्च को

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में टीचरों की है आवश्यकता, इंटरव्यूह 30 मार्च को

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में टीचरों की आवश्‍यकता है। एमजेआरपी स्‍कूल के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने बताया कि स्‍कूल में पीजीटी में फिजिक्‍स, कमेस्‍ट्री और मैथ, टीजीटी में मैथ, इंग्लिश, हिंदी, एसएसटी, कम्‍प्‍यूटर साइंस और पीआरटी में इंग्लिश, मैथ, साइंस और कम्‍प्‍यूटर के विषय के टीचरों की आवश्‍यकता है। अनुभवी और ट्रेंड टीचरों को वरियता दी जायेगी। सैलरी 9300 से लेकर 34800 और साथ में डीए और एचआरए भी दिया जायेगा। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अपना रिज्‍यूम फोटोग्राफ, और ओरिजनल सर्टीफिकेट लेकर स्‍कूल में आयोजित 30 मार्च को इंटरव्‍यूह में भाग ले सकते हैं। इंटरव्‍यूह प्रात: 10 बजे से शुरु होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर 7007102093, 7905693071, 9838288312 पर संपर्क कर सकते है। अभ्‍यर्थी ईमेल आईडी- mjrpschool08992@gmail.com  पर अपना बायोडेटा भेज सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सिद्धेश्वर नाथ शिवालय रामसिंहपुर में स्वामी भवानी नंदन यति ने किया गणेश और हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

गाजीपुर। जखनिया क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव स्थित 74 वर्ष पुराने सिद्धेश्वर नाथ शिवालय का जिर्णोद्धार …