Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: बदलते मौसम में सर्तक रहें एलर्जी के मरीज- डॉ. सुनील मिश्रा

गाजीपुर: बदलते मौसम में सर्तक रहें एलर्जी के मरीज- डॉ. सुनील मिश्रा

गाजीपुर । बदलते मौसम में खांसी जुखाम बुखार के मरीजों की संख्या सरकारी चिकित्सालय हो या प्राइवेट चिकित्सकों के यहां   दिन पर दिन बढती जा रही है ।तनिक असावधानी के चलते लोग बुखार ,खांसी के चपेट मे आ रहे है ।इस संबंध में कस्बा के चिकित्सक डॉ. सुनील मिश्रा ने बताया कि दिन में धूप के कारण गर्मी का एहसास और रात में ठंड फरवरी मार्च में स्वाभाविक रहती है। परंतु तापमान के उतार चढ़ाव के बीच लापरवाही करना ही बीमारी की जड़ हो गई है ।सर्दी जुकाम बुखार और डायरिया की चपेट में लोग आ रहे हैं ।बीमारी से बचाना है तो देर शाम तक के लिए गर्म कपड़े का प्रयोग करें ।बताया की एलर्जी के मरीजों को इस मौसम में प्रायः सावधानी बरतनी की जरूरत है।.शाम सुबह की ठंडक से लापरवाही घातक बन रही है। इससे सूखी खांसी ,बुखार ,आदि की चपेट में लोग आ रहे हैं ।घरों में छोटे बच्चों को पानी से दूर रखने की सलाह दी । इसमें प्रसूता महिलाओं को खास सावधानी बरतने की जरूरत है उनमें होने वाली बीमारी का असर नवजात पर भी पड़ सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

केवीके आँकुशपुर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न

गाजीपुर। कृषि विज्ञान केंद्र, आँकुसपुर गाज़ीपुर में आज वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 5 वीं बैठक …