गाजीपुर। दिलदारनगर क्षेत्र के उसियां गांव में आईस फैक्ट्री पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अवैध रुप से लगाते समय हुए विस्फोट से चार लोगों के गंभीर रुप से घायल होने के मामले को ऊर्जा मंत्री ने गंभीरता से लिया है। ऊर्जा मंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए ट्रांसफार्मर लगाने में शामिल सब स्टेशन आफीसर आजाद सिंह कुशवाहा और लाइनमैन मंटू सिंह कुशवाहा को बर्खास्त करते हुए उनकी सेवा को समाप्त कर दिया है। इस प्रकरण में ऊर्जा मंत्री ने जेई शशिकांत पटेल और एसडीओ कमलेश कुमार को भी निलंबित कर दिया है। ऊर्जा मंत्री ने अपने आदेश में अवैध कार्य में लिप्त मंटू निवासी खजूरी, सद्दाम खान निवासी उसियां के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस दुर्घटना में कुछ गंभीर बाते आयी हैं, गाजीपुर जिले में ट्रांसफार्मर सहित विद्युत तंत्र के अवैध कारोबार करने एवं उसमे माफियाओं का हाथ और उनको राजनैतिक संरक्षण भी देने की संभावना दिखाई दे रही है।
