Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गंधर्व म्यूजिक एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुए फगुआ महोत्सव 2025

गंधर्व म्यूजिक एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुए फगुआ महोत्सव 2025

गाजीपुर। भारतीय संस्कृति के समृद्ध लोक पक्ष के संरक्षण हेतु दृढ़ संकल्पित संस्था गंधर्व म्यूजिक एकेडमी के तत्वावधान में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष दिनांक 9 मार्च रविवार को सरस्वती शिशु मन्दिर रायगंज के प्रांगण में फगुआ महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत राज्य स्तरीय फगुआ गायकी की प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय संत श्री योगी आनंद जी ने माँ सरस्वती के समक्ष पुष्पार्चन करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। आयोजन में  राम बिलास चौबे की टीम प्रथम, सुधीर यादव की टीम द्वितीय और रानी बिंद्रा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. राम नारायण तिवारी एवं श्री राम अलम सिंह मधुर जी रहे। सभी विजेता समूहों को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद ने शिल्ड, प्रमाण पत्र, मेडल और चेक देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में ग़ाज़ीपुर के साथ साथ बलिया, मऊ, बनारस, देवरिया, बक्सर, आदि जगहों से कुल 18 टीमें आयी थी! इस वर्ष गंधर्व म्यूजिक एकेडमी लोक गौरव सम्मान 2025 से श्री राम अलम सिंह मधुर जी को सम्मानित किया गया, इससे पूर्व यह सम्मान तारकेश्वर मिश्र राही जी को एवं डॉ. हनुमान प्रसाद गुप्त जी को प्राप्त हो चुका है। कार्यक्रम के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ पाण्डेय ने सीजेएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया , सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय एवं कोतवाल दिन दयाल पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, एवं एकेडमी के डायरेक्टर डॉ. विद्यानिवास पाण्डेय ने सीओ सिटी एवं अन्य अतिथियों को सम्मानित किया, और बताया की समय समय पर ऐसे पारंपरिक आयोजनों को आयोजित करने का एक मात्र उद्देश्य यह है की आधुनिकता के भ्रम में विलुप्त होती हमारी लोक संस्कृति से आज की युवा पीढी परिचित हो और विकास के साथ अपनी विरासत को भी संजोये रखें!आयोजन में सहयोगियों के रूप में एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल, के डी एस ज्वेलर्स, श्री स्वीट हाउस, अग्रवाल पैलेस, रामा फ्लैक्स, जियो टाइल्स, मैक्स वीडियो लैब, डॉ. डी.पी. सिंह, डॉ. एम. डी आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, संचालन आकाश त्रिपाठी ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: भाजपा नेता आदित्‍य सिंह पहुंचे बेंगलुरु, सांसद तेजस्‍वी सूर्या को दी विवाह की शुभकामनाएं

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्‍वी …