गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य प्रोफ. राघवेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं संरक्षण में महाविद्यालय से हेतिमपुर तक एक रैली निकाली गई। इस रैली के दौरान स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने ” सम्मान प्रतिष्ठा और अधिकार, नारी सशक्तिकरण के हैं आधार; नारी है तो परिवार है, सुंदर जीवन का आधार है” आदि नारे लगाकर लोगों को समाज से लैंगिक भेदभाव खत्म करने एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने को लेकर जागरूक किया। प्रोफेसर प्रतिमा सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारियों की जितनी ज्यादा उन्नति होगी हमारा राष्ट्र उतना ही सशक्त एवं समृद्ध होगा lद्वितीय सत्र में मतदान जागरूकता पर परिचर्चा भी की गयी जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्रोफे. सुनील कुमार ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए, मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।इस विशेष अवसर पर स्वयं सेवकों और स्वयं सेविकाओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लियाlइस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा॰ त्रिनाथ मिश्र, श्री धर्मेन्द्र, डॉ अशोक कुमार और डॉ अतुल कुमार सिंह तथा कर्मचारी श्री सुनील कुशवाहा और श्री नीरज सिंह उपस्थित रहे।
शीर्षक:
मतदाता जागरूकता एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा निकाली गयी जन जागरूकता रैली शनिवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य प्रोफ. राघवेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं संरक्षण में महाविद्यालय से हेतिमपुर तक एक रैली निकाली गई। इस रैली के दौरान स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने “सम्मान प्रतिष्ठा और अधिकार, नारी सशक्तिकरण के हैं आधार; नारी है तो परिवार है, सुंदर जीवन का आधार है” जैसे नारे लगाकर समाज से लैंगिक भेदभाव समाप्त करने एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने को लेकर जागरूक किया।प्रोफेसर प्रतिमा सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारियों की जितनी ज्यादा उन्नति होगी, हमारा राष्ट्र उतना ही सशक्त एवं समृद्ध होगा।द्वितीय सत्र में मतदान जागरूकता पर परिचर्चा भी की गई, जिसमें महाविद्यालय के प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि मतदान भविष्य का विधाता होता है। उन्होंने युवा मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि उन्हें योग्य उम्मीदवार का चयन करने के लिए मतदान करना चाहिए। एक जिम्मेदार मतदाता ही जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है, और इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि लोकतंत्र और मजबूत हो सके।इस विशेष अवसर पर स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भी भाग लिया।इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डा॰ त्रिनाथ मिश्र, धर्मेन्द्र, डॉ. अशोक कुमार और डॉ. अतुल कुमार सिंह, तथा कर्मचारी सुनील कुशवाहा और नीरज सिंह उपस्थित रहे।