Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धूमधाम के साथ मनाया गया नीमा का 25वां स्थापना दिवस

धूमधाम के साथ मनाया गया नीमा का 25वां स्थापना दिवस

गाजीपुर। आयुष डॉक्टर्स के संगठन नेशनल एंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा ) गाज़ीपुर का 25 वां स्थापना दिवस लंका स्थित होटल श्याम मे दूर दराज से आये नीमा के मेंबर्स के बीच केक काटकर मनाया गया। नीमा के प्रेसिडेंट डॉ. डी. के. वर्मा ने बताया की नीमा का संगठन आयुष डॉक्टर्स की समस्याओ के निजात दिलाने व उनके अधिकार सुरक्षित रखने के लिए हुआ.यह संगठन पुरे देश मे संचालित होता है. इस अवसर पर नीमा के संस्थापक सदस्यों को बुके एवं शॉल दे कर सम्मानित किया गया. फाउंडर मेंबर्स मे डॉ. यू. सी. राय, डॉ. ए .के.सिंह, डॉ. एस. नबी, डॉ. जे. एस. कुशवाहा, डॉ. कमलेश्वर राय, डॉ. एस. डी. यादव, डॉ. ए. सी. पाण्डेय, डॉ. सत्तार, डॉ. डी. डी. सिंह आदि डॉक्टर ने अपने पुराने अनुभव साझा किया. नीमा कोषाध्यक्ष डॉ. कीर्तिका जायसवाल ने सभी को बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ. बाला जी, डॉ. रमेश सिंह कुशवहा, डॉ. ए.के श्रीवास्तव, डॉ वी. के. शर्मा, डॉ. जामवंत राय, डॉ. अल्तमश नियाज़ी, डॉ. याहिया, डॉ. मजहर, डॉ. ज़ेड. यू. अंसारी, डॉ. प्रभात, आदि डॉक्टर्स उपस्थित थे. अंत मे संस्था के सेक्रेटरी डॉ. ए. के सिंह ने सभी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …