Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: आज नही तो कल, जैविक खेती ही हल

गाजीपुर: आज नही तो कल, जैविक खेती ही हल

गाजीपुर। आज नही तो कल, जैविक खेती ही हल, उक्त बाते आज दिनांक 20 फरवरी 2025 को विकास खंड, भावरकोल के ग्राम पंचायत, शेरपुर मे यूपी डास्प द्वारा आयोजित विशाल जैविक मेला/ प्रदर्शनी  मे उपस्थित वैज्ञानिकों ने कही  मेला का औपचारिक उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं वरिष्ठ जैविक किसान ने फीता काटकर किया, कृषि विज्ञान केंद्र, आकुश पुर के वैज्ञानिक डॉ शशांक सिंह ने औद्यानिक फसलों, फलो, सब्जियों क़ो उगाने एवं उसके रख रखाव के बारे मे विस्तार से बतायाl यूपी डास्प के जिला परियोजना समन्वयक, डॉ वी के राव ने जैविक खेती की आवश्यकता, उद्देश्य एवं आमजन, पर्यावरण क़ो होने वाले फायदे के बारे मे विस्तार से बताया l डॉ राव के अनुसार आनेवाले समय मे विशिष्ट उत्पादों की समूह मे खेती की जायेगी, उत्पादों की ग्रेडिंग, सोर्टिंग, वैल्यू एडिशन करके बाजारों मे बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जायेगा l मौसम मे होने वाले उतार चढ़ाव से फसलों मे होने वाले नुकसान के निराकरण हेतु डिजिटल सूचना तंत्र विकसित किया जायेगा l उत्पादों के निर्यात हेतु ग़ाज़ियाबाद मे तैयार जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक परिवहन सुविधा क़ो सुदृढ़ किया जा रहा हैl जैविक मेले मे कृषि एवं सम्बंधित विभाग जैसे पशुपालन, मत्स्य, उद्यान एवं कृषक उत्पादक संगठन ने अपने अपने स्टाल लगाये तथा उनके अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे मे बताया lयू पी डास्प की सहयोगी संस्था -ईश एग्रीटेंक  के प्रोजेक्ट मैंनेजर कुलदीप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं मेला उपरांत सभी का आभार प्रगट किया गया l मंच का संचालन प्रोजेक्ट के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज रंजीत कुशवाहा ने किया l मेला मे वर्तमान प्रधान जय नन्द  राय, हरिश्याम गौतम, सतेंद्र नाथ राय संदीप यादव , अमित यादव, जसवंत कुमार सहित ग्रामवासियो का सहयोग सराहनीय रहा l

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नकल पर नकेल ने यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियो की संख्‍या पर लगाई लगाम

शिवकुमार गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर आठ साल पहले गाजीपुर जिला सुर्खियो में …